शिमला: सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया है. इसे लेकर सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी हुई है. ऊना के अंबोटा निवासी कुलदीप कुमार धीमान को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. कुलदीप कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. पूर्व की वीरभद्र सरकार में वह उद्योग मंत्री रहे हैं. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
कुलदीप कुमार तीन बार गगरेट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. 1993 में उन्होंने पहली बार गगरेट से चुनाव जीता. उसके 1998 और 2003 में भी गगरेट से विधायक चुने गये. उसके बाद गगरेट डिलिमिटेशन के दौरान ओपन हो गया और उन्हें अपनी सीट छोड़नी पड़ी. उसके बाद 2012 में कुलदीप ने चिंतपुर्णी से चुनाव जीता. इसके अलावा वह विधानसभा उपाध्यक्ष व अध्यक्ष वित्त आयोग भी रहे. राज्य सरकार ने जवाली कांगड़ा के दिग्विजय मल्होत्रा को आयोग का सदस्य बनाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार