नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही एक बयान दिया है जिसे लेकर वो एक फिर खबरों में आ गए हैं. उन्होंने बढ़ती अबादी का हवाला देते हुए शनिवार को दक्षिणी राज्यों की जनता से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है. नायडू ने देश के जनसांख्यिकीय लाभ को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में युवा आबादी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार केवल दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति देने वाला कानून लाने की योजना बना रही है. जनसांख्यिकीय चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए, नायडू ने दक्षिणी राज्यों में घटती प्रजनन दर की ओर इशारा किया, जो गिरकर 1.6 हो गई है – जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से काफी नीचे है.
नायडू ने चेतावनी दी, “हालांकि 2047 तक हमारे पास जनसांख्यिकीय लाभ है, लेकिन आंध्र प्रदेश सहित दक्षिणी भारत में बढ़ती आबादी के संकेत पहले से ही दिखाई दे रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जापान, चीन और यूरोप के कुछ देश पहले से ही बड़ी बुजुर्ग आबादी के बोझ से जूझ रहे हैं, अगर जन्म दर में गिरावट जारी रही तो यह स्थिति भारत को भी प्रभावित कर सकती है.
उन्होंने कहा कि बेहतर अवसरों की तलाश में युवा लोगों के देश के दूसरे हिस्सों या विदेश में पलायन के कारण दक्षिणी राज्यों में यह चुनौती और भी बदतर हो गई है.