हमीरपुर: हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सवेरे सर्किट हाउस हमीरपुर में लोगों की जन समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री सूक्खु ने कहा कि दीपावली से पहले राज्य चयन आयोग सभी लंबित परिणामों को घोषित कर देगा.
आज हमीरपुर के सर्किट हाउस में जन समस्याओं की सुनवाई की।
जनता की हर समस्या को सुलझाना हमारा कर्तव्य भी है और प्राथमिकता भी। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निस्तारण का एक सशक्त माध्यम बन रही है।
हमारी सरकार जन की बात सुनकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनहित के कार्य… pic.twitter.com/ylWNjjvTSU
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 20, 2024
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिला ठाकुर ने भी मुलाकात की. उर्मिल ठाकुर के साथ कुछ अन्य लोग भी थे. उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही थी. हालांकि यह मुलाकात राजनीतिक न होकर लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बताई जा रही है. यहां अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया. मुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश दिए.
इस पहले मुख्यमंत्री से हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव से मुलाकात की और लंबित भर्ती परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री सूक्खु ने कहा कि दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग में लंबित परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य चयन आयोग अगले 10 दिन में लंबित पोस्ट कोड 903, पोस्ट कोड 939, पोस्ट कोड 982 और पोस्ट कोड 992, पोस्ट कोड 994, पोस्ट कोड 997 की परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे.
प्रदेश के युवाओं को दीपावली का उपहार
आज हमीरपुर में राज्य चयन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दीपावली से पहले छह पोस्ट कोड का रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए। ये हमारे युवाओं के भविष्य को सुनिश्चित करेंगे। pic.twitter.com/mnSCTPTZPY
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 20, 2024
हिन्दुस्थान समाचार