सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna) 11 नवंबर को देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की औपचारिक सिफारिश केंद्र से की है. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे.
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने औपचारिक रूप से न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तावित किया है। केंद्र सरकार को भेजे गए एक पत्र में मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि चूंकि वह 11 नवंबर को पद छोड़ रहे हैं, इसलिए न्यायमूर्ति खन्ना उनके… pic.twitter.com/mlwaPWxtCx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024
जस्टिस संजीव खन्ना दूसरे वरिष्ठतम जज हैं. वो 11 नवंबर को 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना को 2019 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था. उसके पहले वो दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे. जस्टिस संजीव खन्ना का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 11 नवंबर से 13 मई 2025 तक का होगा.
हिंदुस्थान समाचार