Assembly Polls Elections Date: विधानसभा चुनावों को लेकर आज मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ. माहराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Maharashtra,2024 to be held in a single phase.
Details in images👇#MaharashtraAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/XF4FXebtJR
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
वहीं, झारखंड़ में 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. फेस-1 में 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, तो फेस-2 में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 23 ननंबर को होगी जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।" #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/UITm5733HV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Jharkhand to be held in two phases.
Details in images👇#JharkhandAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/mVOfJ5D7Pw
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को पूरा होने जा रहा है, इससे पहले ही चुनाव हो जाने है.खबर सामने आने के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं.
झारखंड
विधानसभा सीट- 81
बहुमत- 41
महाराष्ट्र
विधानसभा सीट- 288
बहुमत- 145
एक नजर सीटों के समीरकरण पर डालें तो झारखंड में कुल 81 विधानसभा की सीटें हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 41 है. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधानसभा की सीटें हैं, इन पर बहुमत का आँकड़ा 145 है. इन दिनों त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि छठ पर्व के बाद चुनाव करवाएं जा सकते हैं.
साल 2019 में झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं
जेएमएम- 30
भाजपा- 25
कांग्रेस- 16
जेवीएम- 3
एजेएसयूपी- 2
निर्दलीय- 2
अन्य- 3
साल 2019 में महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर पार्टियों का समीकरण
भाजपा- 105
शिवसेना- 56
राकांपा- 54
कांग्रेस- 44
निर्दलीय- 13
अन्य- 16