नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति और दुनियाभर में मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा,” सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका विजन और चिंतन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है.”
सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका विजन और चिंतन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है। pic.twitter.com/g36gwh94Y9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. भाजपा ने एक्स पर लिखा है, ” नवाचार की उनकी विरासत और राष्ट्र निर्माण में उनका अद्वितीय योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.”
Tributes to Dr. A. P. J. Abdul Kalam on his birth anniversary.
His legacy of innovation and his unparalleled contribution to nation-building will continue to inspire generations. pic.twitter.com/UyZCzvy1FD
— BJP (@BJP4India) October 15, 2024
उल्लेखनीय है कि सादगी, सौम्यता, समर्पण और ईमानदारी की मिसाल रहे डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित धनुषकोडी में हुआ था. डॉ. कलाम ने देश के पहले स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल एसएलवी-3 को विकसित करने के लिए निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
हिन्दुस्थान समाचार