नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर सितंबर महीने में 1.84 प्रतिशत हो गई, जबकि अगस्त महीने में यह 1.31 प्रतिशत थी. सितंबर 2023 में थोक महंगाई दर 0.26 प्रतिशत थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सितंबर महीने में थोक महंगाई दर सालाना आधार पर बढ़कर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने अगस्त में यह दर घटकर 1.31 प्रतिशत पर आ गई थी। जुलाई में थोक महंगाई दर 2.04 प्रतिशत रही थी। मंत्रालय ने कहा कि सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम बढ़ने की वजह से थोक महंगाई दर बढ़ी है।
आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों की कीमतें सितंबर महीने में बढ़कर 9.47 प्रतिशत हो गई है, जबकि अगस्त में यह 3.26 प्रतिशत रही थी। हालांकि, सितंबर में ईंधन और बिजली की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि पिछले महीने यह 0.67 प्रतिशत थी. वहीं, थोक मूल्य सूचकांक के प्राइमरी आर्टिकल की सलाना मुद्रास्फीति दर बढ़कर 6.59 प्रतिशत हो गई है, जो अगस्त में 2.42 प्रतिशत रही थी। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों की थोक महंगाई दर 1.22 प्रतिशत से घटकर एक प्रतिशत पर आ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार