Bahraich case: बहराइच के महाराजगंज में हुए मूर्ति विसर्जन को लेकर सांप्रदायिक दंगे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं इससे माहौल बिगड़ गया है साथ ही लगातार हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने थाना प्रभारी सुरेश वर्मा और तहसील चौकी प्रभारी शिवकुमार सरोज को निलंबित कर दिया है. उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस मामले में मृतक राम गोपाल के परिवार के लोग आरोपितों का एनकाउंटर और उनके घर की कुर्की की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयासरत है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
महसी के महराजगंज क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/KRJxPmAwnL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
भड़की हिंसा…हुई आगजनी
#WATCH उत्तर प्रदेश: वीडियो बहराइच से है जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महसी के महाराजगंज क्षेत्र में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। pic.twitter.com/bkWVREOKuL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
एसपी ने बताया कि रविवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदाय के बीच पथराव, आगजनी और फायरिंग हुई थी. इस घटना में राम गोपाल की मृत्यु हो गई इसके साथ ही 12 से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर परिवार और ग्रामीण आक्रोशित हैं. प्रदर्शनकारी शव लेकर गांव से प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंच गए इस मामले में आगजनी भी की गई है. वहीं, तनाव बढ़ता देख प्रशासन की तरफ से महाराजगंज और महसी के इलाकों में छुट्टी भी कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बहराइच की महसी तहसील में महाराज गंज इलाके में एक गाने को लेकर शुरू हुआ इसके बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान माता दुर्गा की प्रतिमा भी खंडित हो गई. इसके बाद जब लोगों ने हिंसा का प्रदर्शन शुरू किया तो दूसरे समुदाय के कथित लोग रामगोपाल मिश्रा (24) को घर के अंदर घसीट कर ले गए और उसे गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया. इसके बाद कई लोग घायल हो गए.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच डीएम मोनिका रानी ने कहा, "हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं…" https://t.co/w2bJ3UguCy pic.twitter.com/4hth8Tq0Sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जोकि अब बढ़ता जा रहा है. अभी तक पूरी स्थिति काबू में नहीं है और शव रखकर प्रदर्शन जारी है.