शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर भारत की सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक केन्द्रीय कानून बनाने का आग्रह किया है.
शान्ता कुमार ने एक बयान में कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ रही है. गाड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों में जल्दी व जल्दबाजी की मूर्खता भी बढ़ रही है. इसलिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वे भारत की सड़कों पर भयंकर दुर्घनाएं रोकने के लिए एक केन्द्रीय कानून बना कर लागू करवाये. उस कानून में शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज गति से तथा नियम तोड़ने इत्यादि अपराधों के लिए कम से कम 25 हजार रू0 जुर्माना तथा 6 महीने के लिए लाईसेंस रद्द करने की सजा हो.
उन्होंने कहा कि कानून बनाने के बाद लागू करने से एक महीना पहले इस कानून को पूरे देश में व्यापक प्रचार किया जाए. लोगों को शिक्षित किया जाए. यह समझाया जाए कि सड़क पर होश से चलने के कारण लाखों लोगों की जिन्दगी बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा ऐसा कानून बनने से सड़क दुर्घटनाएं बहुत कम हो जाएगी और भारत का इतिहास नितिन गडकरी को हमेशा याद रखेगा.
शान्ता कुमार ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में न तो लोग कानून का आदर करते है और न ही कानून से उन्हें कोई डर है. दुर्घटनाओं का 70 प्रतिशत कारण तो लापरवाही में, तेज गति से गाड़ी चलाना है. शराब पीकर गाड़ी चलाना तथा आवष्यक अन्य नियमों के पालन न करने पर कुल मिला कर दुर्घटनाओं का 90 प्रतिशत कारण है.
उन्होंने कहा कि दुनिया में सिंगापुर, नीदरलैंड जैसे कुछ देश है जहां अपराध बहुत कम होते है. कारण केवल एक ही है कि वहां हर अपराध की बहुत सख्त सजा दी जाती है.
हिन्दुस्थान समाचार