शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार हिमाचल की हर प्रकार मदद कर रही है. इसके बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री और सभी छोटे-बड़े नेता मुक्त कंठ से केंद्र सरकार और केंद्रीय नेतृत्व को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं. हिमाचल सरकार दो बार समय से वेतन और पेंशन देने में नाकाम हुई. तीसरी बार भी ऐसे ही स्थिति आती लेकिन केंद्र सरकार द्वारा स्टेट टैक्स शेयर के 1479 करोड़ रुपए का एडवांस भुगतान हिमाचल प्रदेश के लिए किया गया जिसके चलते मुख्यमंत्री आज यह कहने की स्थिति में है कि वह दिवाली के पहले प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन दे सकते हैं.
जय राम ने मंडी दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इतने बड़े सहयोग के बाद भी मुख्यमंत्री सुक्खू और उनके मंत्रियों ने केंद्र सरकार के बारे में एक भी अच्छा शब्द नहीं कहा. इसलिए मुख्यमंत्री को शिष्टाचार दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताना चाहिए. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर बार-बार सहयोग न करने का आरोप लगाने के लिए माफी भी मांगनी चाहिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रकार का झूठ बोला जाता है. इस सरकार को कांग्रेस और सुख की सरकार के बजाय झूठ की सरकार कहना ही सही होगा. सुक्खू सरकार अपनी हर नाकामी को केंद्र के ऊपर थोपना चाहती है. हर दिन केंद्र सरकार द्वारा सहयोग न किए जाने का आरोप लगाती है. भाजपा नेताओं द्वारा हिमाचल का फंड रोकने का झूठ बोलती है. जबकि सच यह है कि हिमाचल प्रदेश को अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा केंद्र सरकार से आग्रह करते रहते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने किया सराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने थाच, केलोनाल, जंजेहली, कनश्याला, ढीम, पनीचा, लंबा थाच, थुनाग आदि पंचायतों का दौरा कर लोगों से मिलकर उनका हाल चाल- जाना और तमाम स्थानीय लोगों के सुख दु:ख में शामिल हुए.
जयराम ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महापर्व की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि व अपार खुशियां लेकर आए. उन्होंने भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा में पहुंचे समस्त देवी देवताओं का अभिनंदन करते हुए सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखने का आग्रह किया.
हिन्दुस्थान समाचार