शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादल छाए हैं. हालांकि राज्य के अन्य स्थानों पर धूप खिली हुई है. प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से मौसम साफ बना हुआ है. धूप खिलने से मैदानी भागों में उमस महसूस की जा रही है, जबकि पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है और रातें ठंडी होती जा रही हैं. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आगामी 20 अक्टूबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति के ही मुख्यालय केलांग में पारा 3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 5.4 डिग्री व समधो में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इन क्षेत्रों में पारे के लुढ़कने से प्राकृतिक जलस्त्रोतों का जमना शुरू हो गया है.
अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो पर्यटन नगरी मनाली में 7.9 डिग्री, शिमला में 11.8 डिग्री, सुंदरनगर में 13.1 डिग्री, भुंतर में 11.1 डिग्री, धर्मशाला में 14.6 डिग्री, उना में 15.2 डिग्री, नाहन में 17.8 डिग्री, पालमपुर में 11.2 डिग्री, सोलन में 13 डिग्री, कांगड़ा में 13.8 डिग्री, मंडी में 15.7 डिग्री, बिलासपुर में 16.5 डिग्री, चंबा में 14 डिग्री, डल्हौजी में 13.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14.8 डिग्री, भरमौर में 10 डिग्री, सियोबाग में 11.6 डिग्री, धौलाकूआं में 18.4 डिग्री, बरठीं में 14.9 डिग्री, कसौली में 14.1 डिग्री, पांवटा साहिब में 21 डिग्री, सराहन में 11.5 डिग्री, मशोबरा में 11.9 डिग्री और सैंज में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अक्टूबर में सामान्य से 95 प्रतिशत कम वर्षा
प्रदेश में अक्टूबर का महीना अब तक सूखा रहा है. पहली से 13 अक्टूबर तक प्रदेश में सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस अवधि तक 12.9 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य माना गया है, जबकि इस बार केवल औसतन 0.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान ऊना, मंडी और किन्नौर में ही हल्की वर्षा दर्ज हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार