शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दुर्गानवमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालु सुबह से ही नतमस्तक हो रहे हैं. इस शुभ अवसर पर सभी शक्तिपीठों सहित अन्य मंदिरों में भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है और धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है. राजधानी शिमला के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
मां दुर्गा के मंदिरों में शीश नवाने के साथ श्रद्धालु घरों में कन्याओं का पूजन करते हुए भोजन करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने सरकारी आवास ओकओवर में कंजक पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक तारादेवी, कालीबाढ़ी, कामना देवी, ढींगू माता मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है. शिमला शहर से 20 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थित तारादेवी मंदिर के लिए हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सुबह आठ बजे से विशेष बसें चलाई जा रही हैं. दुर्गानवमी पर मंदिरों में हवन-यज्ञ का भी आयोजन चल रहा है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों भी हो रहे हैं. विभिन्न समितियों द्वारा शहर में गुरूवार की रात्रि मां भगवती का विशाल जागरण किया गया.
वहीं, शुक्रवार को शारदीय नवरात्री पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर संग कन्या पूजन किया. मुख्यमंत्री ने महानवमी के अवसर पर शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में कन्या पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया.
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, आज महानवमी के दिन ओक ओवर में कंजक पूजन कर माँ भगवती से सुख-समृद्धि और लोक-कल्याण की कामना की।
बच्चियों से बात करना बेहद आत्मीय अनुभव रहा। उनकी मासूम चंचलता और मधुर वाणी ने दिल को छू लिया। इन देवी स्वरूप बच्चियों के चेहरों पर खिली हुई मुस्कान में… pic.twitter.com/sliG9spcLI
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 11, 2024
हिन्दुस्थान समाचार