सोलन: राष्ट्रीय उच्च मार्ग – 5 कालका शिमला पर सोलन जिले के कंडाघाट में बुधवार शाम उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा कंडाघाट से आधा किमी दूर निर्माणाधीन सुरंग के पास यह हादसा हुआ है. सड़क पर ही बस पलट गई जो उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की 52 सीटर बस नंबर यूके 074पीए 1716 है. घायल हुए लोगों को कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया है.
घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से तीन को आईजीएमसी शिमला और तीन को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की इस बस में क्षमता से कहीं ज्यादा सवारियां बिठाई गई थीं.
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कंडाघाट सुरंग के पास मोड़ पर यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना शहरी क्षेत्र के नजदीक होने के कारण तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां से मामूली चोट खाए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया है. घटना में घायल हुए कुल 23 लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर होने के चलते तीन को शिमला के आईजएमसी और तीन को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय रवाना किया गया है. बस में सवार अधिकांश सवारियां नेपाली मूल की बताई जा रही है. बस को हद्विार से टनकपुर के लिए रवाना होना था.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस की सवारियों को उपचार के लिए भेजा गया है और पुलिस थाना कंडाघाट में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हादसे की जांच में जुट गई है.
हिन्दुस्थान समाचार