नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की स्तुति की. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा,” नवरात्रि में मां महागौरी का चरण-वंदन! देवी मां की कृपा से उनके सभी भक्तों के जीवन में संपन्नता और प्रसन्नता बनी रहे. इसी कामना के साथ उनकी स्तुति की. ” उल्लेखनीय है महागौरी का स्तुति मंत्र है-श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा.
नवरात्रि में मां महागौरी का चरण-वंदन! देवी मां की कृपा से उनके सभी भक्तों के जीवन में संपन्नता और प्रसन्नता बनी रहे, इसी कामना के साथ उनकी यह स्तुति… pic.twitter.com/Wuxd2N3AJ2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2024
नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. वह भगवान शिव की अर्धांगिनी है. इसलिए उनकी उपासना से महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इस दौरान कन्या पूजन का भी विधान है. मान्यता है कि कन्या पूजन कराने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही साधक पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है. इस दौरान देवी की पूजा में आरती करने को अति शुभ होता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर लाओस रवाना, ASEAN-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा