Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. 48 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. एक ही राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली भाजपा पूरे देश में पहली पार्टी बन गई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कई सारे ऐसा नेता भी थे जो पहली बार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे थे. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) भी उन्हीं में से एक थे. गुरनाम सिंह ने पिहोवा सीट चुनाव लड़ा था. लेकिन चढूनी को केवल 1170 वोट ही हासिल हुए.
बता दें कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत आने वाली पिहोवा सीट से चुनाव लड़ा था. जहां से उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा . इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप सिंह चट्टा ने 64548 वोटों के साथ जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार जय भगवान शर्मा ने 57995 वोटों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं अगर गुरनाम सिंह ने पांचवां स्थान हासिल किया है. हार के साथ-साथ पिहोवा सीट से गुरनाम की जमानत भी जब्त हो गई है.
जानिए कौन हैं गुरनाम सिंह चढूनी?
गुरनाम सिंह चढूनी संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य है. और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए तीन कृषि कानून को लेकर चल के किसान आंदोलन में भी यह शामिल थे. 18 दिसंबर, 2021 ने गुरनाम सिंह ने संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई थी.पार्टी बनाने के बाद चढूनी ने कहा कि मेरा इस पार्टी को बनाने का मकसद किसान वर्ग की परेशानियों को सड़कों के बजाए विधानसभा के द्वारा सरकार के सामने पेश करना. लेकिन गुरनाम की इस पार्टी का किसानों ने काफी विरोध किया था. साल 2022 में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में भी गुरनाम ने अपनी किस्मत अजमाई थी, लेकिन वह भी उन्होंने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
पिहोवा सीट पर हमेशा से सिखों का बाहुल्य रहा है, लेकिन इसके बावजूद गुरनाम को जनता का साथ नहीं मिला. गुरनाम को कुल 1170 यानी 0.91 प्रतिशत वोट ही मिले हैं.