शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे शुष्क मौसम का दौर मंगलवार को खत्म हुआ और कुछ स्थानों पर बारिश हुई. राजधानी शिमला में सुबह के आसमान साफ था, लेकिन दोपहर के समय यहां मौसम ने करवट ली और बादल बरसे. शहर में झमाझम हुई वर्षा से मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. 10 से 14 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
राज्य में आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे रातें ठंडी होंगी. हालांकि दिन का तापमान सामान्य बना रहेगा. राज्य के जनजातीय इलाकों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है और पारा आठ डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा जहां मंगलवार को न्यूनतम पारा 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह ताबो में 6.3 डिग्री, केलंग में 7 डिग्री और कल्पा में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री, सुंदरनगर में 15.7 डिग्री, भुंतर में 14 डिग्री, धर्मशाला में 16.4 डिग्री, ऊना में 16 डिग्री, नाहन में 18.6 डिग्री, पालमपुर में 13 डिग्री, सोलन में 16.2 डिग्री, मनाली में 10.6 डिग्री, कांगड़ा में 16 डिग्री, मंडी में 17.9 डिग्री, बिलासपुर में 18.8 डिग्री, चम्बा में 16.2 डिग्री, डल्हौजी में 15.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 16.2 डिग्री, भरमौर में 13 डिग्री और समधो में 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार