Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान संंपन्न हो चुका है. बता दें राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. आज जिन मुख्य उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बन्द होगी उनमें पूर्व मुख्यमंत्री नायब सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रेसलर विनेश फोगाट के अलावा भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल मुख्य रूप से शामिल हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. वहीं इनेलो-बसपा का गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (JJP) का आजाद समाज पार्टी से गठबंधन है. वहीं आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में है.
शाम 5 बजे तक हुए 61 प्रतिशत मतदान
हरियाणा में 5 बजे तक कुल 61 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
नांगल चौधरी – 64.80
नारनौल – 62.50
अटेली – 66.00
महेंद्रगढ़ – 68.70
बावल 59.40 %
कोसली 61.90 %
रेवाड़ी 61.30 %
बादली – 64.1
बहादुरगढ़ – 61.1
बेरी – 59.8
झज्जर – 59.8
गढ़ी सांपला 55.00
कलानौर 51.02
महम 59.09
रोहतक 48.06
#HaryanaAssemblyElection2024 | Haryana recorded 61.00 % voter turnout till 5 pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/nFtVXNp39a
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हिन्दुस्थान समाचार