धर्मशाला: कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में गुरुवार देर रात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस और बाइक की टक्कर में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया गया कि तीनों बाइकसवार नगरोटा में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस दौरान गुरुवार रात 11 बजे पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अधीन ठानपुरी में उनकी बाइक को एक बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों
घायलों को रात में ही इन्हें डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन दोनों को भी मृत घोषित कर दिया.मृतक बाइकसवारों की पहचान सदरपुर (टांडा) निवासी राकेश कुमार (35), गुलशन कुमार (34) और गुलशन की पत्नी सुमन (31) के तौर पर हुई है. मृतक दोनों युवक मेडिकल कॉलेज टांडा में बतौर वार्ड-बॉय काम करते थे. एक ही गांव के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से क्षेत्र में मातम परसा है.
बताया गया कि मृतक दंपति का 10 महीने का एक बेटा भी है, जिसे वह घर पर दादी के पास छोड़कर शादी में गए थे. मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. एक गांव के तीन लोगों की मौत की खबर पर शुक्रवार को सदरपुर टांडा के बाजार बंद रहे.
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. बस को कब्जे में लिया गया है. रात को ही बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में भेज दिया गया था. शवों के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
हिंदूस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: आवश्यक दवाओं और सीटी स्कैन मशीनों के लिए जारी हो निविदाएं, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश