शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की समस्या से निपटने के लिए पुलिस विभाग 1088 विशेष कांस्टेबलों की भर्ती कर रहा है. हिमाचल लोकसेवा आयोग को भर्ती का जिम्मा दिया गया है. आयोग ने विशेष कांस्टेबलों की भर्ती की अधिसूचना जारी की है.
आयोग के सचिव देविंदर कुमार रत्न की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस विभाग में विशेष कांस्टेबल पदनाम के 1088 पदों को भरा जाएगा. इनमें विशेष कांस्टेबल (पुरुष) के 708 और विशेष महिला कांस्टेबल के 380 पद शामिल हैं. चयनित उम्मीदवार को बैंड लेवल-3 वेतनमान (20200 – 64000 रुपये) मिलेगा। अधिसूचना में कहा गया है कि इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर 31 अक्तूबर 11:59 बजे तक किया जा सकेगा. अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. सामान्य श्रेणी के 18 से 26 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र होंगे. वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु में दो साल की छूट मिलेगी। परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी लिया जाएगा.
पुरुष कांस्टेबल के कुल 708 पदों में अनारक्षित 208, अनारक्षित (हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड) 19, अनारक्षित (होमगार्ड) 54, एससी(यूआर)101, एससी(स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड)16 ,एससी बीपीएल) 24, एससी (होमगार्ड) 27,एसटी (यूआर)20, एसटी (बीपीएल) 8, एसटी (होमगार्ड) 4, एसटी (पूर्व एसएम के वार्ड)1, ओबीसी (यूआर) 81, ओबीसी ( स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड) 14, ओबीसी (बीपीएल) 25, ओबीसी ( होमगार्ड) 22, ईडब्ल्यूएस 68 और ईडब्ल्यूएस (होमगार्ड) के 13 पद शामिल हैं.
वहीं महिला कांस्टेबल के कुल 380 पदों में अनारक्षित 104, अनारक्षित (स्वतंत्रता सेनानियों का वार्ड) 9, अनारक्षित (भूतपूर्व सैनिक का वार्ड) 31, अनारक्षित (गृह रक्षक) 24, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) 46, स्वतंत्रता सेनानियों का वार्ड 05, अनुसूचित जाति (बीपीएल)10, भूतपूर्व सैनिक का वार्ड 11, अनुसूचित जाति (अनारक्षित)13, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित)13, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित) 3, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित) 4, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) 38 ,अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतंत्रता सेनानियों का वार्ड 5, ओबीसी (बीपीएल) 11, ओबीसी (पूर्व सैनिक का वार्ड)7, ओबीसी (होमगार्ड) 11, ईडब्ल्यूएस 32 और ईडब्ल्यूएस (होमगार्ड) के तीन पद शामिल हैं.
बता दें कि कांस्टेबल भर्ती के लिए युवाओं को एक साल का इंतज़ार करना पड़ रहा है. दरअसल प्रदेश सरकार ने बीते साल सितंबर माह में आयोजित कैबिनेट बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी दी थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतमत आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने और महिला कांस्टेबलों का कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का फैसला लिया था. वर्तमान में हिमाचल पुलिस में लगभग 18 हज़ार कांस्टेबल सेवारत हैं। इनमें महिला कांस्टेबलों की तादाद अढ़ाई हजार के करीब है.
हिंदूस्थान समाचार