बिलासपुर: केन्द्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने जिला बिलासपुर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विकास के मामले में भाजपा नंबर वन है. हिमाचल में कोई विकास का पत्थर है तो उस पर भाजपा का निशान ही मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि मंडी, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर में मेडिकल कॉलेज, मदर और चाइल्ड केयर नूरपुर सुंदरनगर टांडा, सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला, कैंसर सेंटर शिमला, पीजीआई ऊना, बिलासपुर एम्स, हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज, तीन सीमेंट फैक्ट्री, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क ये सब भाजपा ने स्थापित किया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हिमाचल प्रदेश और देश का भविष्य उज्ज्वल है.
#WATCH | Bilaspur, Himachal Pradesh: Union Minister and BJP national president JP Nadda says, "It is a matter of great joy for all of us and I thank you for the fact that in the Lok Sabha elections, you gave all 4 seats of Himachal to BJP. You made lotus bloom in Kangra,… pic.twitter.com/cmqu6JP3BX
— ANI (@ANI) October 4, 2024
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां भी होती है, वहां जातिवाद, अलगावाद, राष्ट्रीय विरोधी तत्व विराजमान होते हैं. कांग्रेस का काम भाई को भाई, मजहब को मजहब से लड़ने का है, तुष्टिकरण, भाई भतीजावाद की राजनीति कांग्रेस पार्टी करती है. कांग्रेस है तो भ्रष्टाचार है, ड्रग का कारोबार बढ़ता है, देश में 5600 करोड़ की ड्रग्स में कांग्रेस का नेता संलिप्त पाया गया है. इससे हरियाणा पंजाब हिमाचल खतरे में है. ड्रग्स का कारोबार तो हिमाचल की धरती पर भी है, कांग्रेस पार्टी जहां भी आएगी वहां ड्रग्स का कारोबार बडेगा.
उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन, ऑस्टेलिया, जापान की आर्थिक स्थिति चरमरा रही है. हम 11वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था बन गए हैं और आने वाले तीन साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को अनपढ़ों का देश कहती थी. इंटरनेट से जनता को दूर रखना चाहती थी. आज आधार जन धन ने कांग्रेस का भ्रष्टाचार का तंत्र समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने जो प्रदेश को जो भाजपा ने दिया था वो भी ले लिया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सपने दिखा कर वोट लेते थे और चुनाव समाप्त् होते ही सपने भी समाप्त हो जाते थे.
नड्डा ने कहा कि हिमाचल में सौ प्रतिशत भ्रष्ट सरकार चल रही है. सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनो भ्रष्ट हो चुकी है. इन्होंने तो टायलेट पर भी टैक्स लगा दिया. ऐसी कांग्रेस सरकार को प्रदेश में रहने का हक नहीं. मोदी सरकार ने हिमाचल को 93 हजार आवास योजना में घर दिए, कांग्रेस सरकार कोई भी हिसाब नहीं देती.
#WATCH | Bilaspur, Himachal Pradesh: Union Minister and BJP national president JP Nadda says, "…Today Himachal has become 100% free from open defecation. I was very surprised to hear in the morning that Sukhu ji has imposed tax on toilets (seats) as well. Now what should we… pic.twitter.com/Er5Bkd5bOC
— ANI (@ANI) October 4, 2024
नड्डा ने मुख्यमंत्री पर निशाना लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की दो भाषाएं हैं. चुनाव में कहते है कि हिमाचल को केंद्र से कुछ नहीं मिला और दिल्ली में सरकार का धन्यवाद कर कहते हैं, सब किस मिल रहा है. नड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार अगर प्रदेश की मदद न करे तो एक भी दिन प्रदेश सरकार नहीं चलेगी. केंद्र में 500 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 800 करोड़ ग्रांट हर महीने देती है अगर यह नहीं आएगा तो कांग्रेस सैलरी पेंशन भी नहीं दे पाएगी. उन्होंने कहा कि सुक्खू पहले मुख्यमंत्री हैं, जिसमे पहली तारीख को सैलरी नहीं दी.
हिन्दुस्थान समाचार