शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद मौसम पूरी तरह खुल गया है और चटक धूप खिल रही है. मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों की तीखी धूप के चलते गर्मी व उमस फिर परेशान करने लगी है. कुछ शहरों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार कर गया है. अगले पांच दिन तापमान में और उछाल आएगा. हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली और डल्हौजी में भी गुरूवार सुबह से ही धूप का आलम है. इन स्थलों में भी दिन में हल्की गर्मी महसूस की जा रही है. जनजतीय इलाकों में ही सुबह-शाम मौसम ठंडा बना हुआ है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के कुछ स्थानों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में आगामी नौ अक्टूबर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं पहाड़ी इलाकों शिमला, सिरमौर, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में पांच अक्टूबर को बादलों के बरसने के आसार हैं. इन इलाकों में छह व सात अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि आठ अक्टूबर को फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर अभी बर्फबारी होने की सम्भावना नहीं है.
प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा
राज्य में शुष्क मौसम की वजह से रात के तापमान में भी खास बदलाव नहीं आया है. राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा चल रहा है. शिमला, मनाली, भुंतर, कल्पा, धर्मशाला, ऊना, नाहन, केलांग, कांगड़ा, बिलासपुर और चम्बा का न्यूनतम पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है.
गुरूवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, मनाली में 12.5 डिग्री, भुंतर में 14.4 डिग्री, कल्पा में 7.8 डिग्री, धर्मशाला में 17 डिग्री, ऊना में 19.4 डिग्री, नाहन में 19.8 डिग्री, केलंग में 7.3 डिग्री, कांगड़ा में 18.5 डिग्री, बिलासपुर में 17.2 डिग्री और मशोबरा में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार