शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि समरहिल के पॉटर हिल को ईको टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में यहां पर 5 हेक्टर भूमि की स्वीकृति दे दी है. यहां पर वॉकिंग ट्रेल, माउंटेन साइक्लिंग ट्रेल आदि विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. वहीं चेड़विक फॉल में गजीबो का निर्माण, बैठने के नए बैंच, वॉकिंग ट्रेल बनाई जानी है. इन पर एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से करीब 50 लाख रुपए का अनुमानित खर्च होगी. आगामी दो महीने के भीतर इस कार्य को अमलीजामा पहना दिया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह पॉटर हिल में राज्य स्तरीय 73वें वन्य प्राणी सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वन्य जीव प्राणी सप्ताह और स्वच्छता अभियान के संयुक्त रूप एक जन आंदोलन के तौर पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभियान कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि इनमें हर नागरिक की भूमिका को सुनिश्चित करते हुए एक जन आंदोलन के तौर पर होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के क्षेत्रों में इंसानों ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है. हर दिन वन्य जीव हमारे आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे है. ऐसे में इंसान अपनी सुरक्षा के चलते वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, जबकि वन्य जीवों का संरक्षण होना जरूरी है. वन्य जीवों को भी उसी तरह जीने का अधिकार है जिस तरह आम इंसान को है.
जुजुराना को लिया गोद
विक्रमादित्य सिंह ने वन्य जीव प्रभाग की ओर से चलाये जा रहे अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत राज्य पक्षी जुजुराना को एक साल के लिए गोद लिया है. इसके लिए उन्होंनेअपनी आय से 13 हजार रूपए की राशि सालाना इसके खर्च के लिए देने का फैसला भी लिया है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि वह भी चिड़ियाघरों में रखे हुए वन्य जीवों को एक साल के लिए गोद ले और उनकी देखभाल करें. इसके बदले लोगों को निर्धारित राशि अदा करनी होती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: शिमला में शारदीय नवरात्र पर सजे मंदिर, तारादेवी के लिए विशेष बस सेवा शुरू