शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श व प्रेम का पथ आज भी देश का मार्ग प्रसस्त करता है. उन्होंने कहा है कि 2 अक्टूबर का यह ऐतिहासिक दिन हमारे लिए तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके दिखाएं गये सत्य,प्रेम और अहिंसा के पथ का अनुसरण करेंगे.
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश की एकता और अंखडता को कायम रखने के लिए हमें देशभक्तों के दिखाएं रास्ते का अनुसरण करते हुए किसी भी बलिदान को हमेशा तैयार रहना चाहिए.
इस दौरान प्रतिभा सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके छायाचित्र पर पार्टी के अन्य नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहें है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने जिस भारत की कल्पना की थी,उसे हम सबको मिल कर पूरा करना है. उन्होंने कहा कि देश प्रदेश प्रगति की राह पर आगे बढे इसके लिए सभी को प्रेम भाव से आगे बढ़ना होगा.
पार्टी कार्यालय में मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, पूर्व विधायक आदर्श सूद,कांग्रेस महासचिव हिमुडा उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत गौतम,आनंद कौशल,सुधीर आजाद, कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाईक मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मंडी: महात्मा गांधी और पूर्व पीएम शास्त्री की जयंती पर लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि