धर्मशाला: पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत चक्की खड्ड में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी की है. रात के अंधेरे में चल रहे खनन माफिया के खेल के बीच पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दो जेसीबी व सात टिप्पर जब्त किए गए हैं. इस संम्बन्ध में थाना नूरपुर में माइंस एंड मिनिरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने इस दौरान अवैध खनन में शामिल पकंज सिह पुत्र जोध सिंह, शेख अली पुत्र हासमदीन, प्रदीप सिंह पुत्र हसबस, तरसेम सिंह पुत्र हस्दीप सिंह, रोहित शर्मा पुत्र छज्जु राम शर्मा, मनप्रीत पुत्र मंजीत, केवल सिह पुत्र करनैल सिंह, सादिक अली पुत्र बशीर टीन व सूरज पुत्र शिव प्रसाद के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये इस माह बीती रात तक तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 11 अभियोग दर्ज किया जा चुके हैं. उपरोक्त मामलों में 55 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किये जा चुके हैं. इसके अलावा अब तक साल अवैध खनन अधिनियम के अधीन 611 चालान किये गये हैं. अवैध खनन में शामिल 33 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपितों से कुल 71 लाख 73 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार