नई दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वो एक बार फिर लव जिहाद पर दी गई टिप्पणी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. अपने बयान में फडनवीस ने 1 लाख से ज्यादा अपराधिक शिकायतों में लव जिहाद होने की साजिश से पर्दा उठाया है. उनकी तरफ से ऐसे तमाम मामलों को गिनवाया गया जहां महिलाओं पर जबरन अंतर धार्मिक शादी करने के लिए मजबूर किया गया और अपना मकसद पूरा हो जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
दरअसल, कोल्हापुर शहर में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने लव जिहाद पर यह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर ऐसे मामलों में पुरुष पहचान छिपाकर और एक फर्जी पहचान के साथ हिंदू महिलाओं को शादी का झासा देते हैं. इस प्रकार से फंसी महिलाओं को बच्चे पैदा करने के बाद छोड़ दिया जाता है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि ये घटनाए कोई साधारण बात नहीं हैं बल्कि ऐसी साजिशों को सोच समझ कर अंजाम दिया जाता है. हमारे समाज में कई महिलाएं इस प्रकार के मामलों में फंसी हुई हैं. पिछले एक दशक में इनमें बड़ी संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है इस तरह की अब तक 1 लाख से ज्यादा शिकायते दर्ज हो चुकी हैं.
डिप्टी सीएम ने अपने वक्तव्य में वोट जिहाद का भी जिक्र किया और बताया कि यह भी लव जिहाद का ही हिस्सा है. साथ ही उन्होंने साफ किया वो अंतर-धार्मिक विवाहों के खिलाफ नहीं हैं बल्कि इसकी आड़ में होने वाले अपराधों और धोकों के खिलाफ हैं. प्रेम आपसी फैसला है और इसमें कोई बुराई नहीं है. लव जिहाद न केवल किसी व्यक्ति की जिंदगी को तबाह करता है बल्कि इसका प्रभाव समाज पर भी होता है.