शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन से हो रही बारिश का क्रम शनिवार को थम गया. राजधानी शिमला सहित अन्य शहरों में आज बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग की मानें तो मानसून अब कमजोर पड़ गया है और अगले पांच दिन राज्य में बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. 29 सितंबर को मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. अक्टूबर के पहले हफ्ते दक्षिणी-पश्चिमी मानसून प्रदेश से विदा होना शुरू हो जाएगा. इस सीजन में मानसून की अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान रांची के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. नैना देवी में सर्वाधिक 84 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा आरएल बीबीएमबी में 52 मिमी, रायपुर मैदान में 51, ऊना में 24, कुफरी में आठ, घुमरूर में पांच, काहू व पालमपुर में चार-चार और बरठीं में तीन मिमी वर्षा हुई है.
राज्य में उमस भरी गर्मी से राहत
राज्य में हुई वर्षा से तापमान में गिरावट आईं है औऱ उमस भरी गर्मी का असर कम हुआ है. शिमला में शनिवार को न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, सुंदरनगर में 18.1 डिग्री, भुंतर में 18.2 डिग्री, कल्पा में 9.2 डिग्री, धर्मशाला में 16.4 डिग्री, ऊना में 19.2 डिग्री, नाहन में 21.2 डिग्री, केलंग में 7.4 डिग्री, पालमपुर में 15 डिग्री, सोलन में 17.4 डिग्री, मनाली में 13.5 डिग्री, कांगड़ा में 19 डिग्री, मंडी में 19.7 डिग्री, बिलासपुर में 21.6 डिग्री, चम्बा में 17.9 डिग्री, डल्हौजी में 12.9 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
भूस्खलन से 27 सड़कें बंद, 131 ट्रांसफार्मर खराब
राज्य में पिछले तीन दिन हुई जोरदार बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई थी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक शनिवार को 27 सड़कें भूस्खलन से बंद रहीं. कांगड़ा में 10, मंडी व सिरमौर में सात-सात, कुल्लू में दो और शिमला में एक सड़क बाधित है. इसके अलावा 131 ट्रांसफार्मरों के खराब रहने से बिजली भी गुल रही. लाहौल-स्पीति के स्पीति मंडल में सबसे ज्यादा 124 ट्रांसफार्मर ठप हैं. किन्नौर व चम्बा व मंडी में दो-दो और कुल्लू में एक ट्रांसफार्मर खराब हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: शिमाला में देवभूमि संघर्ष समिति ने कई जिलों में किया विरोध प्रदर्शन