मंडी: जिला मंडी के जेल रोड में स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण पर नगर निगम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से नाखुश होकर मुस्लिम पक्ष ने हिमाचल हाई कोर्ट का रुख किया है. मुस्लिम समुदाय ने यह कदम मंडी नगर निगम कोर्ट के फैसले के 14 दिन बाद लिया है. बीते दिन (शुक्रवार) मुस्लिम पक्ष ने हिमाचल हाई कोर्ट में नगर निगम के फैसले के खिलाफ एक याचिका दायर की.
मुस्लिम पक्ष से मस्जिद संचालन समिति के सदस्य इकबाल अली ने बताया “लंबे विचार-विमर्श के बाद हाईकोर्ट में नगर निगम के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की गई है. कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर एक हफ्ता पहले बैठक की थी. अब जो हाईकोर्ट के आदेश होंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.”
गौरतलब है कि 13 सितंबर को मंडी नगर निगम कोर्ट ने मस्जिद के अवैध हिस्से को 30 दिन के अंदर तोड़ने के आदेश जारी किए थे. इसके अलावा मंडी में हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.