बेरूत: लेबनान पर इजराइल के अब तक के सबसे भीषण हवाई हमले में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह का सरगना हसन नसरल्लाह मारा गया. चीन के समाचार पत्र बीजिंग डेली ने इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के हवाले से एक्स हैंडल पर लिखा है-” 28 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइल के हवाई हमलों में लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह का नेता हसन नसरल्लाह मारा गया.”
Yet again, sirens are sounding all over northern Israel.
We will keep operating against Hezbollah until all of our civilians can safely return home.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
इस हवाई हमले में हिजबुल्लाह का मुख्यालय ढेर हो गया है. इजराइल के सुरक्षाबलों (आईडीएफ) ने मुख्यालय के तहखाने में छुपे समूह के सरगना हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक कर आसपास के इलाके को आग के गोले में बदल दिया. इससे पहले आईडीएफ ने दावा किया था कि हसन नसरल्लाह का बचकर बाहर आना कल्पना से परे है.
द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार इजराइली वायुसेना ने शुक्रवार शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इस दौरान हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हमला किया गया. हमलों में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया गया. माना जा रहा है कि नसरल्लाह हमले के समय मुख्य मुख्यालय के कमांड सेंटर में था. इजराइल के एक अधिकारी ने कहा था कि ऐसे हमले से नसरल्लाह के जिंदा बच निकलने की कल्पना करना बहुत मुश्किल है. बताया गया है कि इस हमले ने लेबनान की राजधानी को हिलाकर रख दिया. राजधानी में धुआं छा गया. हमले में कम से कम छह इमारतें ध्वस्त हो गईं. आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने हमले के कुछ ही मिनटों बाद कैमरे के सामने बयान दिया. हगारी ने कहा कि कमांड सेंटर बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ माने जाने वाले दहिह उपनगर में नागरिक इमारतों के नीचे बनाया गया था.
इससे पहले मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर सरूर
हिजबुल्लाह के टेलीविजन चैनल अल-मनार के मुताबिक गुरुवार को इजराइल के हमले में उसके कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर का निधन हो गया. यह हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह पर किया गया था.
नसरल्लाह की बेटी जैनब का शव मलबे से बरामद
हिजबुल्लाह के टेलीविजन चैनल अल-मनार के अनुसार हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब का शव कमांड सेंटर के मलबे में मिला है. इसकी पुष्टि लेबनान के अधिकारियों ने की है. जैनब हिजबुल्लाह के प्रति अपनी निष्ठा और अपने परिवार के बलिदान के लिए जानी जाती है. जैनब ने अपने भाई हादी की मौत पर सार्वजनिक रूप से बात की थी. वह 1997 में इजराइली बमबारी में मारा गया था.
सीरिया में हमास का फहद मारा गया
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट में आईडीएफ के हवाले से कहा गया है कि दक्षिणी सीरिया में हमास नेटवर्क के प्रमुख अहमद मोहम्मद फहद को रात को किए गए हवाई हमले में मार गिराया गया. फहद गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले में शामिल था.
The Israeli @IDF confirms that Hassan Nasrallah, the leader of the Hezbollah terrorist organization and one of its founders, was eliminated yesterday, together with Ali Karki, the Commander of Hezbollah’s Southern Front, and additional Hezbollah commanders.
Nasrallah will no… pic.twitter.com/aThduf0bwe
— Israel ישראל (@Israel) September 28, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘हिमाचल में बंटी कांग्रेस पार्टी’, नेम प्लेट घमासान पर भाजपा का बड़ा तंज