नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य को लंबित धनराशि जल्द जारी करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने तमिल मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से तीन महत्वपूर्ण अनुरोध किए हैं. मैंने उन्हें हमारे अनुरोधों को सूचीबद्ध करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है.” उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर चेन्नई मेट्रो के पहले चरण को लागू किया, उसी तरह चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण को भी लागू किया जाना चाहिए. यह हमारा रुख है.
Had a cordial meeting with Hon’ble Prime Minister Thiru. @narendramodi, where I discussed key issues concerning Tamil Nadu:
🚆 Requested the release of the Union Government’s share for Phase 2 of the jointly implemented Chennai Metro, noting that several states which initiated… pic.twitter.com/wSoIjzN9bN
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 27, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार से धनराशि, समग्रशिक्षा परियोजना के लिए धन का आवंटन और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी का स्थायी समाधान की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
स्टालिन गुरुवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और उनका डीएमके नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जिनमें सांसद टी आर बालू, तिरुचि शिवा, दयानिधि मारन, के कनिमोझी और टी सुमति आदि शामिल थे.
हिन्दुस्थान समाचार