संजौली मस्जिद विवाद का मामला आग की तरह पूरे हिमाचल प्रदेश में फैलता जा रहा है. इसको लेकर हिंदू संगठन व स्थानीय जनता आक्रोष में है और इसके खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में अब देवभूमि जागरण मंच ने कुल्लू जिले के अखाड़ा बाजार में बनी मस्जिद के खिलाफ 30 सितंबर को आंदोलन करने का ऐलान किया है. इसे धर्म यात्रा का नाम दिया गाया है. जिसके लिए देवभूमि जागरण मंच की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
मंच के कार्यकताओं व पदअधिकारियों ने पूरे जिले में एक लाख पर्चे बांटे हैं. हिंदू जागरण मंच द्वारा देव समाज, युवक मंड़लों, महिला मंड़लों, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों व संस्थाओं से 30 सितंबर की सुबह 11 बजे रामशिला के हनुमान मंदिर में प्रदर्शन में शामिल होकर जन जागरण अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया है.
हिंदू जागरण मंच पर्चे के जरिए ये अपील कर रहा है कि किसी भी प्रवासी को घर और दुकान किराये पर न दें, प्रवासी दुकानदारों, पेंटर, मिस्त्री, सैलून से कोई लेनदेन न करें व को काम न करवाएं, इनका बहिष्कार करें. सभी माताओं और बहनों से आग्रह है कि अपने कपड़े हिंदू दर्जियों से ही सिलवाएं. पड़ोस में रह रहे प्रवासियों पर नजर बनाए रखें.
खाने-पीने के सामान की खरीदी स्थानीय दुकानदारों से करें. हम गौ माता की पूजा करने वाले लोग हैं अतः आपसे निवेदन है कि गौ हत्या करने वाले लोगों का साथ देकर पाप का भागीदार न बनें। अगर आपको इस बारे में किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता चाहिए हो तो देवभूमि जागरण मंच से संपर्क करें.