शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामले में एक बार फिर से माहौल गरमा गया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जामाई ने संजौली मस्जिद स्थल पर पहुंचकर एक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि मस्जिद वैध है या अवैध, यह कोर्ट तय करेगा. वह हाईकोर्ट में इसको लेकर पीआईएल याचिका डालेंगे क्योंकि शिमला में और भी अवैध भवन बने हुए हैं और कानून सबके लिए एक समान होता है. शोएब जामाई वीडियो में मस्जिद के बगल वाले एक भवन को दिखलाते हुए कहते हैं कि इसकी भी उतनी ही मंजिलें हैं, जितनी मस्जिद की, फिर तो ये भवन भी अवैध है और ऐसे कई भवन हैं तथा इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
शिमला की #संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है। उन सब की हाइट मस्जिद की हाइट से ज्यादा है। शिमला नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया। इस वीडियो में लाइव सबूत है।… pic.twitter.com/bkjGuSD0rJ
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) September 24, 2024
शोएब जामाई के वीडियो से भड़की मस्जिद कमेटी
इस बीच मामले को बढ़ता देख संजौली मस्जिद कमेटी सामने आई है और उन्होंने पूरे मामले से किनारा करते हुए शोएब जामाई के बयान का खंडन किया है और उनके खिलाफ कारवाई की मांग की है. संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और अन्य लोगों ने कहा कि वे मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद गिराने को तैयार है और इसके लिए एमसी आयुक्त को ज्ञापन भी दिया है. उन्होंने कहा कि ये शख्स मस्जिद में आए और नमाज पढ़ी जिसके बाद ये वीडियो बनाई गई जो वायरल हो रही हैं. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हिमाचल का माहौल शांतिपूर्ण हैं यहां लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं. उन्हें मालूम नहीं था की ये शोएब जामाई किस मंशा से यहा आए थे.
देवभूमि संघर्ष ने भी खोला मोर्चा
वहीं देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक मदन ठाकुर ने कहा की बाहरी राज्यों से लोग आकर हिमाचल का माहोल बिगाड़ रहें हैं. मस्जिद में एक व्यक्ति आकर नमाज पढ़ता है और हिंदुओ की भावनाओं को भड़काने के ब्यान दे रहा है जो बर्दाश्त नहीं होगा. यह व्यक्ति शोएब जामाई है या सरकार का जमाई है. मस्जिद कमेटी जानबूझकर अंजाम बन रहीं हैं और जिला प्रशासन के नाक नीचे यह सब हो रहा है जबकि मस्जिद के बाहर पुलिस का पहरा है फिर कैसे बाहरी राज्य के व्यक्ति को मस्जिद में जाने दिया है. मामले को लेकर थाने में देवभूमि संघर्ष समिति ने शोएब जामाईं पर के खिलाफ़ एफआईआर की गई है.
भाजपा बोली बाहरी से आये लोग खराब कर रहे माहौल
वहीं ताजा घटनाक्रम के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल आकर माहौल बिगाड़ रहें हैं और अवैध निर्माण को अंजाम दे रहें हैं जिसके खिलाफ हिंदू संगठनो ने आवाज उठाई है. बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों की पहचान होनी चाहिए और शांति बनाए रखना का कार्य सरकार का है. ऐसे में कोई बाहरी व्यक्ति विवादित मस्जिद में पहुंच कर बड़ी बड़ी बातें कर रहा है उसमें सरकार को ध्यान देने की जरुरत है लेकिन सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है तभी प्रदेश में हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी शोएब जामाई पर साधा निशाना
वहीं कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जामाई के संजौली के कथित अवैध मस्जिद में जाकर वीडियो बनाने पर दो टूक कहा कि अगर वह हिमाचल आए हैं तो यहां पर आकर माहौल खराब करने की कोशिश ना करें. जहां तक बात रही मस्जिद में अवैध निर्माण होने की तो वह मामला फिलहाल कोर्ट में है लेकिन वहां पर जाकर वीडियो बनाना और सनसनी फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार