शिमला: न्यायामूर्ति राजीव शकधर हिमाचल हाईकोर्ट के 29वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. उन्होंने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.
यहां के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजीव शकधर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजीव शकधर इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश कार्यरत थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उन्हें हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की गई. नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर 18 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इस हिसाब से उनका कार्यकाल एक माह से भी कम है.
मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर ने एमएस रामचंद्र राव की जगह ली है, जिन्हें हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. रामचंद्र राव को मई 2023 में हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. वह इस पद पर करीब 17 माह तक रहे.
शपथ लेने के बाद मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, वो बहुत बड़ा है और इसका वह पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे. उनका कार्यकाल बेशक छोटा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम वो नहीं करेंगे, जो कि करना चाहिए.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अस्वस्थ्य होने के कारण शामिल नहीं हो सके जबकि मंत्री चंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह, राजेश धर्माणी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतीभा सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, हाईकोर्ट के न्यायाधीश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बता दें कि राजीव शकधर ने वर्ष 1984 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी-कॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी. फिर साल 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. वे नवंबर 1987 में वकील के तौर पर नामित हुएम इसी साल उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए की पढ़ाई पूरी की थी. साल 1994 में उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से लॉ का एडवांस कोर्स पूरा किया 8 दिसंबर 2005 को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित हुए थे. न्यायमूर्ति राजीव शकधर को 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया था. 17 अक्टूबर, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई. उन्हें 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया, लेकिन फिर 15 जनवरी, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली हाईकोर्ट में ही स्थानांतरित किया गया. वे देश के वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से एक हैं.
हिमाचल हाईकोर्ट में 12 न्यायाधीश
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में इस समय मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर कुल 12 न्यायाधीश हैं. इनमें मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर, न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति विपिन चंद्र नेगी और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार