सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सोनीपत के गोहाना में आयोजित चुनावी रैली में आरक्षण और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरक्षण के प्रति नफरत कांग्रेस के डीएनए में है, हरियाणा की जनता को कांग्रेस की आरक्षण विरोधी रणनीति से सावधान रहना होगा.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस राजघराने से आने वाले हर प्रधानमंत्री ने आरक्षण का लगातार विरोध किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरक्षण का विरोध कांग्रेस के डीएनए में समाया हुआ है. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि कांग्रेस राजघराने की चौथी पीढ़ी भी अब आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रही है. उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस की आरक्षण विरोधी चालों से सतर्क रहने का आग्रह किया. मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है. आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, कांग्रेस के डीएनए में है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही एससी, एसटी और ओबीसी को भागीदारी से वंचित रखा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की बदौलत दलितों को आरक्षण दिया गया वरना दलितों को भी आरक्षण के लिए कांग्रेस की हार का इंतजार करना पड़ता. जब भी कांग्रेस सरकार में रही है, उसने दलितों-पिछड़ों का हक छीना है.
उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का मानना था कि दलितों को सशक्त बनाने में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर गरीब और दलित समुदायों की दुर्दशा को समझते थे और उनके लिए अवसर पैदा करने में कारखानों के महत्व को पहचानते थे. इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्टरियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है. भाजपा की नीति निर्णयों में, भाजपा के विचारों में आपको बाबा साहेब की यही सोच दिखाई देगी. दलित और वंचित समाज को उद्योगों में अवसर देकर ही सच्चा सशक्तिकरण संभव है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व के साथ बताया कि वे अभी-अभी अमेरिका से लौटे हैं, जहां उन्होंने लाखों करोड़ रुपये की कंपनियों के वैश्विक नेताओं और सीईओ से मुलाकात की. उन्होंने भारत की युवा प्रतिभा के बारे में बात की और इस बात पर जोर दिया कि पिछले एक दशक में भारत पर वैश्विक भरोसा काफी बढ़ा है. दुनिया अब भारत को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त और तेजी से प्रगति करने वाला देश मानती है.
उन्होंने पिछले दस वर्षों में मेक इन इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अब मोबाइल फोन से लेकर लड़ाकू जेट और विमानवाहक पोत तक सब कुछ बना रहा है. पिछले तीन वर्षों में ही विनिर्माण क्षेत्र में लाखों नौकरियां पैदा हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब उन देशों को उत्पाद निर्यात कर रहा है, जहां से वह कभी आयात करता था. उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा में बने उत्पाद अब वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं- यह न्यू इंडिया की ताकत है.
मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाईकमान भ्रष्टाचारी होती है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश को लूटा गया था. किसानों की जमीनों को लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां कांग्रेस ने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पक्का है. भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली, पालने-पोसने वाली कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस द्वारा बनाई गई स्थिति अब कर्नाटक में भी स्पष्ट है, जहां मुख्यमंत्री पर भूमि घोटाले के आरोप हैं.
प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आ गई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में ये आपस में लड़ रहे हैं. कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को हवा देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि बीते 10 साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार है. हमारी सरकार पर, हमारे मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे. यहां भाजपा सरकार ने, सरकारी नौकरियों में खर्ची और पर्ची को बंद किया है.
प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान किसान नेता सर छोटू राम और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया. उन्होंने कहा कि अंत्योदय और गरीबों की सेवा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो रास्ता दिखाया, वो प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा भारत के लिए पदक का कारखाना है, जिसके एथलीटों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक में देश की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इससे हरियाणा के युवाओं को बहुत फायदा होगा.
रैली में रोहतक, सोनीपत और पानीपत के 22 भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार