Himachal: उत्तर प्रदेश की तरह अब हिमाचल में भी सभी भोजनालयों, रेस्तरां, फास्ट फूड स्टॉल, रेड़ी आदि पर उसके मालिक की आईडी लगाना अनिवार्य होगा, ताकी लोगों को कोई भी समान खरीदने से पहले पता चल सके की वे कहां और किससे खरीदी कर रहे है. इससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इसको लेकर शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी किए गए है. जिसकी जानकारी खुद हिमाचल शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी है.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेड़ी पर ओनर की ID लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो. इसके लिए पिछलें कल ही URBAN DEVELOPMENT & MUNCIPAL CORPORATION बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.’
इस पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए फैसले को भी कोट किया है. बता दें कि बीते दिन मंगलवार को सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश के हर होटल, ढाबे आदि पर मिल रही खाने-पीने की वस्तुओं में गंदी चीजों और मानव अपशिष्ट की मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. देश के विभिन्न हिस्सों में घट रही ऐसी घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में यह निर्देश जारी किए है. इसके साथ ही जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए.