नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में आज हिस्सा ले रहे युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है, ” जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन.”
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Today is the second phase of voting for the assembly elections in Jammu and Kashmir. I appeal to all voters to cast their vote and play their important role in strengthening democracy. On this occasion, I congratulate all the young friends… pic.twitter.com/zdr03sCFgL
— ANI (@ANI) September 25, 2024
उल्लेखनीय है कि केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह मतदान शुरू गया. दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदाता का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद होगा. इस चरण में कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है. 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना की किस्मत दांव पर है.
हिन्दुस्थान समाचार