नाहन: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की तहसील ददाहू में 90 लाख से निर्मित ग्राम पंचायत कोटि धीमान की हरिजन बस्ती भारसरथ रहिया खाला और कियार के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना और ग्राम पंचायत ददाहू के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से तैयार उठाऊ जल आपूर्ति योजना के संवर्धन एवं सुधार कार्य का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
उपमुख्यमंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने श्री रेणुका जी माता मंदिर में शीश नवाया और श्री रेणुका माता का आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत, उपमुख्यमंत्री ने माईना बाग स्थित डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं रेणुका विधान सभा क्षेत्र से विधायक स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर, उनकी प्रतिमा का अनावरण किया.
इस अवसर पर, उपमुख्यमंत्री ने कहा की स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह, पूर्व में हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व श्री रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र के छः बार विधायक रहे. उन्होंने स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह को इस अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की श्री रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जायेगा. मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के विधान सभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की सरहाना की. उन्होंने कहा की यह भूमि स्वर्गीय डॉ. यशवंत सिंह परमार की भूमि है और यहां के लोग बहुत भाग्यशाली है कि वह डॉ. यशवंत सिंह परमार, डॉ. प्रेम सिंह व वर्तमान में विनय कुमार के नेतृत्व में इस क्षेत्र के विकास के साक्षी है.
हिन्दुस्थान समाचार