SHIMLA: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों व विशेष समुदाय के लोगों के पंजीकरण और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग लोगों द्वारा उठाई गई है. प्रदेश के कई जिलों में लोगों व हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतर कर इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा हिमाचल में मस्जिदों के अवैध निर्माण को लेकर भी जनता में आक्रोष है. और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
वहीं, हिमाचल लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “समय के साथ हर कानून में तब्दीली लाना आवश्यक है, वक्फ बोर्ड में भी बदलते समय के साथ सुधार की आवश्यकता है”
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा किए गए इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने कहा “वक्फ बोर्ड में सुधार नहीं बल्कि इसे निरस्त किया जाना चाहिए” वहीं, कुछ यूजर्स ने कैबिनेट मंत्री की इस पोस्ट पर सहमति जाहिर की है.