शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर होंगे. वह एम.एस रामचंद्र राव की जगह लेंगे. राजीव शकधर हिमाचल हाईकोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बनेंगे. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
राजीव शखधर दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. दो माह पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी. वहीं एम.एस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई. इन सिफारिशों पर केंद्र सरकार ने अब मोहर लगाई है. मौजूदा चीफ जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव ने 30 मई 2023 हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार सम्भाल था. उन्होंने करीब साढ़े 16 माह तक हिमाचल हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दीं.
नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गए राजीव शकधर जल्द ही हिमाचल हाईकोर्ट का पदभार सम्भाल सकते हैं. राजीव शकधर को 11 अप्रैल 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाया गया था और वरिष्ठता सूची में वे चौथे स्थान पर हैं. वे देश के वरिष्ठतम जजों में से एक हैं. साल 2016 में भी वो मद्रास हाईकोर्ट ट्रांसफर किए गए थे, जहां उन्होंने 11 अप्रैल 2016 तक अपनी सेवाएं दी. इसके बाद 15 जनवरी 2018 से वे दिल्ली हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे थे.
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में इस समय चीफ जस्टिस को मिलाकर कुल 12 जज हैं. इनमें मुख्य न्यायाधीश ममिदान्ना सत्या रत्ना श्री रामचंद्र राव, न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति विपिन चंद्र नेगी और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार