CM Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत आज आचानक सुबह-सुबह बिगड़ गई. बिगड़ी तबीयत चलते वे अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उनका हेल्थ चेकअप कर जरूरी टेस्ट लिए और इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
बता दें कि सीएम सुक्खू आज सुबह 6 बजे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे. उन्हें पेट में दर्द था, जिसकी जांच करवाने के लिए वे अस्पताल आए थे. यहां उनका अल्ट्रासाउंड किया गया. साथ ही जरूरी टेस्ट भी हुए, उसके बाद वे वापिस घर आ गए हैं.
आईजीएमसी इमरजेंसी में सीएमओ डॉ. महेश ने कहा कि सीएम आज सुबह जांच के लिए आए थे, उन्होंने जरूरी टेस्ट करवाए और वापस घर चले गए. वो ठीक हैं.
गौरतलब है, पिछले वर्ष भी हिमाचल के मुख्यमंत्री सक्खू बीमार पड़ गए थे. उस समय भी उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी. जिसके चलते वे 25 अक्टूबर को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भरती हुए थे. उसके बाद भी जब उनके स्वास्थ में कोई सुधार नहीं हो पाया तो वे उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में चले गए थे. जहां वे 27 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक एडमिट रहे थे. वे एम्स में कुल 15 दिनों तक भरती थे. जिसके बाद तबीयत में सुधार होने के चलते वे वापस हिमाचल प्रदेश लौट आए थे.