बरेली: यूपी के बरेली में कट्टरपंथियों की देशविरोधी गतिविधियां एक बार फिर से सामने आई हैं, यहां दो कट्टरपंथियों द्वारा तिरंगे का अपमान व छेड़छाड़ की गई है. मोहम्मद फजील और उसके पिता कदीर ने तिरंगे के बीच से चक्र हटाकर उसकी जगह कलमा शब्द से लिखा हुआ कपड़ा झंड़े में सिलकर फहरा दिया. जिसके बाद हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तिरंगे को उतरवाया. इस मामले में फजील-कदीर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये मामला बरेली के कस्बा बहेड़ी में प्रकाशित हुआ है.
एएनएम बारात घर के सामने मोहम्मद फजील और उसके पिता ने जानबूझकर झंडे से छेड़छाड़ कि. उन्होंने तिरंगे का चक्र हटा कर उसकी जगह कलमा लिखाकर अपने घर की छत पर फहरा दिया. इलाके के हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. पूरे मामले को संगठन को जानकारी प्राप्त होते ही, हिंजाम नेता हिमांशु पटेल ने एक्स के जरिए शासन – प्रशासन को प्रकरण की सूचना देकर कारवाई की मांग की.
कुछ देर बाद ही थाना बहेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्लिम व्यक्ति के मकान से अपमानजनक तरीके से लगाया गया तिरंगा उतरवाकर कब्जे में ले लिया. इंसपेक्टर संजय तोमर ने दोनों कट्टरपंथियों को अपनी गिरफ्त में केलेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.