शिमला: हिमाचल प्रदेश के पैंशनर्ज में सरकार के प्रति आक्रोश नजर आ रहा है. अपनी मांगों को लेकर पेंशनर्ज राज्य सरकार के खिलाफ 20 सितम्बर धरना-प्रदर्शन करेंगे. डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान न होने से नाराज पेंशनर्स सभी जिला मुख्यालयों में सक्खू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन की बीते मंगलवार को शिमला में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया.
प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स ने सरकार को वार्ता का समय दिया था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया. अब पेंशनर्स लंबित डीए एरियर की मांग को लेकर 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की बहुत देनदारियां बाकी है, जो पूर्व की सरकार के समय से चली आ रही है. इसका खामियाजा बीजेपी सरकार ने भुगत लिया है.
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पैंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन नही दी गई है. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को 10 तारीख को इतिहास में पहली बार पेंशन दी गई है. सरकार 3 करोड़ बचाने के बात कह रही है लेकिन पेंशनरों को इससे नुकसान हो रहा है.
आत्माराम शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को प्रदेश व्यापी धरने के द्वारा सरकार को चेताया जाएगा अगर फिर भी उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: