बेरूत (लेबनान): लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में विस्फोट के बाद दहशत फैली हुई है. मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के कुछ ही घंटो बाद वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के साथ मोबाइल में धमाकों की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि इन ब्लास्ट में 30 से अधिक लोग मौत हो गई है. वहीं घायलों की संख्या 3500 से अधिक है.
हिजबुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी होगी- इजराइल
इन सबके बीच इजराइली सेना प्रमुख जनरल हर्ज़ी हलेवी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी होगी. इजरायल के सेना प्रमुख बुधवार को उत्तरी कमान के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया और क्षेत्र में रक्षात्मक और आक्रामक योजनाओं को मंजूरी दी.
इजराइली सेना प्रमुख जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास ऐसी क्षमताएं और तकनीकें हैं, जिन्हें हमने अभी तक एक्टीवेट ही नहीं किया है. हम जिस निश्चित चरण में काम कर रहे होते हैं, तो उसके अगले दो चरणों पर आगे जाने के लिए हमारी तैयारी पहले से ही होती है. युद्ध के हर चरण में हिजबुल्लाह को अधिक कीमत चुकानी होगी.
आपको बता दें कि लेबनान में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में धमाकों को लेकर दहशत है.पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के बाद खबरें आ रहीं हैं कि, लेबनान के कई इलाकों में मोबाइल में भी ब्लास्ट हो रहे हैं. बुधवार को राजधानी बेरूत के कई इलाकों में वॉकी-टॉकी में धमाके होने से अफरातफरी मच गई.
ईरान के लिए एयरलिफ्ट किए लोग
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, लेबनान से 95 लोगों को इलाज के लिए ईरान भेजा गया है. ईरानी आउटलेट्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों को स्ट्रेचर पर विमान में ले जाते हुए दिखाया गया है, उनके सिर और आंखों पर पट्टियां बंधी हुई हैं.