श्रीनगर: केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 24 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ. जो की शाम 6 बजे संपन्न हो गए हैं. पहले चरण के लिए हुए मतदान में जम्मू की 8 और कश्मीर घाटी की 16 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हपए.
राज्य में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
अनंतनाग- 54.17%
डोडा- 69.33%
किश्तवाड़- 77.23%
कुलगाम- 59.62%
पुलवामा- 43.87%
रामबन- 67.71%
सोपियां- 53.64%
58.19% voter turnout recorded till 5 pm in the first phase of Jammu & Kashmir Assembly election, as per ECI. pic.twitter.com/l4JKrpMEI3
— ANI (@ANI) September 18, 2024
पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इनमें से 90 निर्दलीय हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ.
हिन्दुस्थान समाचार