माफिया मुख्तार की मौत जेल में कैसे हुई, इस रहस्य से पर्दा अब उठ चुका है, नई रिपोर्ट में जो दावा किया गया है, वो काफी चौंकाने वाला है. जिलाधिकारी ने मुख्तार की मौत को लेकर पांच महीने की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार की मौत जहर खाने से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक से ही हुई थी. जांच रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मुख्तार के खाने में जहर नहीं पाया गया है.
बता दें कि मुख्तार अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन के स्लो पॉइजन देने से उनकी मौत हुई. साथ ही उनकी मौत पर जमकर सियासत हुई थी, सपा-बसपा ने मुख्तार की मौत को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद मजिस्ट्रियल जांच कराई गई थी. अब इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया कि उनकी मौत जहर देने से नहीं हुई थी.
डॉक्टरों ने भी मुख्तार की मौत की हार्ट अटैक ही बताया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसी बात की पुष्टि हुई थी. मुख्तार के बेटे उमर ने उनकी मौत को एक साजिश बताया था, जिसके बाद इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए थे.