कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ कर पीठ थपथपाई है. नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा में सुक्खू सरकार की बाल पौष्टिक योजना की बढ़ाई की. केवल यही नहीं, राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को बाकायदा पत्र लिख इस योजना को सराहा है. बता दें कि प्रदेश में इस योजना के लिए सरकार द्वारा 12.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
हिमाचल सरकार ने बाल पौष्टिक योजना की घोषणा पिछले बजट में किया था. सीएम ने इस योजना की शुरुआत हमीरपुर में की है. इसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में छात्रों को उबले हुए अंडे और फल दिए जा रहे हैं. यह योजना नर्सरी से लेकर कक्षा आठंवी तक के छात्रों के लिए है. इसमें सरकारी स्कूलों के 5.34 लाख छात्र-छात्राएं कवर होंगी. कुल स्कूलों की संख्या 15181 है, जिनमें ये योजना शुरू की गई है.
लोकसभा में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक योजना की प्रशंसा के बाद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सुक्खू को एक पत्र लिखा. हालांकि, यह पत्र 27 अगस्त का है, लेकिन इसे अभी भेजा गया है. पत्र में राहुल गांधी ने हिमाचल बाल पौष्टिक योजना की तारीफ की है. राहुल ने आगे कहा कि छात्रों को सप्ताह में एक बार उबले हुए अंडे और फल देने की योजना सराहनीय है.
राहुल गांधी से सराहना मिलने के बाद हिमाचल सरकार इस योजना का विस्तार करेगी. राज्य सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसमें शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग भी शामिल होगा. इस योजना में गर्भवती महिलाओं, मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं व तीन साल तक के बच्चों को जोड़ा जाएगा. उन्हें प्रोटीन रिच डाइट दी जाएगी. राहुल गांधी का कहना है कि मिड डे मील योजना ने छात्रों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और स्कूलों में दाखिला भी बढ़ा है.