विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा जीवन खटाखट नहीं है. जीवन में व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले साल में 10 सालों के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे का कितना विकास किया गया है, उस बारे में भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का परोक्ष संदर्भ दिया.
एस जयशंकर ने कहा कि, जब तक हम मानव संसाधन का विकास नहीं कर लेते तब तक हमें कड़ी मेहनत की जरुरत है. जीवन में कुछ भी खटा-खट नहीं होता, उसके कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जीवन मेहनत का नाम है. जिसने भी नौकरी की है और मेहनत से काम किया है वो इसके बारे में जानता है. इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.
आपको बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव के लिए अभियान के तहत एक चुनावी रैली के दौरान, गांधी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करेगी. उन्होंने कहा था कि ये रुपये ‘खटाखट’ यानी तुरंत ट्रांसफर होंगे.