हिमाचल प्रदेश के शिमाला में संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर शनिवार (14 सितंबर) को हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद बुलाया. 11 सितंबर को संजौली में विरोध प्रदर्शन के समय पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके खिलाफ आज शिमला के सुन्नी में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही विहिप ने हिमाचल के स्थानीय व्यापार मंडलों से अपनी दुकाने दोपहर 1:30 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया. इस आह्वान के चलते कस्बे के बाजार बंद रहे.
वहीं, संजौली अवैध मस्जिद विवाद को लेकर शनिवार को कुल्लू में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया और अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इस मामले का निवार्ण करने की मांग की.
बता दें कि जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है और ये क्षेत्र में अतिक्रमण का हिस्सा है. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इस अवैध निर्माण को तुरंत गिराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों के निर्माण कानूनी प्रक्रिया के तहत होना चाहिए. इस प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजमात किए गए हैं, क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
उधर, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बीते दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सत्ताधारी कांग्रेस, स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, विपक्षी पार्टी बीजेपी के अलावा माकपा, आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में सर्वसहमति से हिमाचल में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनाने के लिए प्रस्ताव पारित हुआ. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.