Shimla Masjid Controversy: हिमाचल के जिला शिमला में संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ रहा है. जिसको लेकर आज शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने हिमाचल बंद की घोषणा की है. वहीं, संजौली और मंडी के बाद अब राजधानी शिमला के सुन्नी में भी हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि संजौली में 11 सितंबर को हुए विरोध प्रदर्शन के समय प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ में आज सुन्नी में सड़को पर उतर आए हैं. सभी हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसमें भारी मात्रा में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. वहीं, पुलिस का भी सुन्नी में कड़ा पहरा है. इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. शिमला से सुन्नी की ओर जा रहे लोगों को पुलिस रोक रही है. प्रदर्शनकारियों ने बाहरी घुसपैठ के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग है कि बिना वेरिफिकेशन के किसी को एंट्री न दी जाए.
वहीं, आज पूरे हिमाचल में विश्व हिंदू परिषद ने अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिमाचल बंद की घोषणा की है. इसमें दोपहर 1:30 बजे तक सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की गई है. वहीं, कुल्लू भी व्यापारी मंडल ने आधे दिन के लिए कुल्लू व भुंतर में बाजार बंद का ऐलान किया है.