नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने आज एक्स हैंडल पोस्ट पर समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स पोस्ट में इस दिवस की लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
जैसे जीवन में चेतना होती है,
वैसे ही भाषा में भी चेतना होती है।हिन्दी दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/9VWhyd7P58
— BJP (@BJP4India) September 14, 2024
'हिंदी दिवस' के अवसर पर मेरा संदेश… https://t.co/p2RBURYQ2p
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2024
केंद्रीयमंत्री शाह ने लिखा है, ”सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव भी हैं और विरासत भी, जिन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते. राजभाषा हिन्दी का हर भारतीय भाषा के साथ अटूट रिश्ता है. इस साल हिन्दी भाषा ने देश की राजभाषा के रूप में जन संवाद व राष्ट्रीय एकता के 75 वर्ष पूरे किए हैं. मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ लेकर राजभाषा हिन्दी विकसित भारत के संकल्प को चरितार्थ करने की दिशा में निरंतर अपना योगदान देती रहेगी.”
हिन्दुस्थान समाचार