शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ हिन्दू समाज के लोगों ने 11 सितंबर को उग्र प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दाैरान प्रदर्शकारियाें के पथराव करने का एक वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
संजोली में बुधवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इस घटना में प्रदर्शनकारियों नेे पथराव किया था. पत्थरबाजी की यह घटना विवादित मस्जिद स्थल के महज 90-100 मीटर फासले पर हुई. वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी में पत्थरबाजी करते युवक कैद हुए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं. 30 सेकण्ड के वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों में से सात-आठ युवक सड़क किनारे पड़े पत्थरों को उठाकर सामने की ओर की फेंक रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बरसाने से एक महिला पुलिसकर्मी सहित छह पुलिसकर्मी घायल भी हुए. पत्थरबाजी को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. भारी तादाद में प्रदर्शनकारी ढली टनल में बैरिकेडिंग को तोड़कर संजौली बाजार में पहुंचे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने धारा-163 का उल्लंघन करते हुए करीब पांच घंटे तक हंगामा किया था.
इस मामले में शिमला पुलिस ने कुल आठ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अब पत्थरबाजी वाले वीडियो में शामिल प्रदर्शनकारियों का पता लगाने में जुट गई है. हिमाचल पुलिस के डीजीपी अतुल वर्मा ने इस घटना में छह पुलिस कर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है. इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: सर्वदलीय बैठक में सौहार्द बनाए रखने पर हुई सहमति, जानिए क्या बोले CM सुक्खू
ये भी पढ़ें: Haryana assembly elections 2024: कांग्रेस-भजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, हिमाचल से इन नेताओं के नाम शामिल